यादव अहीर समाज का निःशुल्क युवक-युवती परिचय सम्मेलन 20 अप्रैल को होगा

यादव अहीर समाज का परिचय सम्मेलन इंदौर में 20 अप्रैल को शंभू सत्संग भवन में होगा
इंदौर। अखिल भारतीय यादव अहीर समाज आयोजन समिति द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष निःशुल्क युवक-युवती परिचय सम्मेलन 20 अप्रैल रविवार को प्रात: 11 बजे श्रीराम मंदिर, शंभु सत्संग भवन परिसर हुकमचंद कॉलोनी में किया जाएगा। 


आयोजन समिति के एडवोकेट संतोष यादव, मुकेश यादव (नगर निगम),धीरज यादव, अनिल यादव(पप्पू), राजेन्द्रकुमार यादव (पूर्व सहायक आयुक्त , (निगम), मानसिह यादव (पहलवान) ,राजू यादव, राम यादव पहलवान, जगदीश यादव, प्रदीप यादव , रमेश यादव (दाऊ),मन्नालाल यादव, धीरज यादव, मीडिया प्रभारी -- राजेश यादव ने बताया कि प्रातः 11 बजे पचकुईया रोड स्थित शम्भु सतसंग भवन, श्रीराम मंदिर, हुकमचंद कालोनी में युवक युवती परिचय सम्मेलन और प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रविष्टियां आना शुरू हो गया है।
अखिल भारतीय यादव अहीर समाज के तत्वावधान में आयोजन समिति के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आगामी 20 अप्रैल को अखिल भारतीय अहीर समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह शंभु सत्संग भवन परिसर, पंचकड्‌या मार्ग, हुकमचंद कालोनी में होगा। सम्मेलन के लिए तैयारिया शुरू कर दी है। सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रविष्टियां आना शुरू हो गया है। इस हाईटेक सम्मेलन में आने वाले इंजीनियर, डाक्टर, अधिकारी से लेकर बिजनेसमैन, अन्य अभ्यर्थी भाग लेंगे। इस दौरान प्रतिभाओं और वरिष्ठजनों का सम्मान भी किया जाएगा। 
सम्मेलन की सफलता के लिए विभिन्न समितियां बनाई गई हैं