श्रीमती संगीता यादव बनी यादव समाज कोर कमेटी के वार्ड क्रमांक 36 (निपानिया) की अध्यक्ष
इंदौर। यादव समाज प्रमुख कार्यसमिति (कोर कमेटी) के मार्गदर्शक आरडी यादव, पुरुषोत्तम यादव, डा. रमन यादव की सहमति एवं अध्यक्ष गुलशन यादव ओर सचिव चैनसिंह यादव की सहमति से मातृशक्ति श्रीमती संगीता यादव को कमेटी का विस्तार करने के लिए सांवेर विधानसभा के वार्ड क्रमांक 36
का अध्यक्ष बनाया गया है। कोर कमेटी ने संगीताजी यादव को वार्ड अध्यक्ष नियुक्त कर अपेक्षा की है कि स्वजातीय बंधुओं को जोड़कर संगठन का विस्तार करे।