श्रीमती संगीता यादव बनी यादव समाज कोर कमेटी के वार्ड क्रमांक 36 की अध्यक्ष

श्रीमती संगीता यादव बनी यादव समाज कोर कमेटी के वार्ड क्रमांक 36 (निपानिया) की अध्यक्ष 

इंदौर। यादव समाज प्रमुख कार्यसमिति (कोर कमेटी) के मार्गदर्शक आरडी यादव, पुरुषोत्तम यादव, डा. रमन यादव की सहमति एवं अध्यक्ष गुलशन यादव ओर सचिव चैनसिंह यादव की सहमति से मातृशक्ति श्रीमती संगीता यादव को कमेटी का विस्तार करने के लिए सांवेर विधानसभा के वार्ड क्रमांक 36


  का अध्यक्ष बनाया गया है। कोर कमेटी ने संगीताजी यादव को वार्ड अध्यक्ष नियुक्त कर अपेक्षा की है कि स्वजातीय बंधुओं को जोड़कर संगठन का विस्तार करे।

श्री यादव को प्रमुख कार्यसमिति का संगठन मंत्री बनने पर मार्गदर्शक आरडी यादव, पुरुषोत्तम यादव, डा. रमन यादव, पूर्व आईजी अशोक यादव, अध्यक्ष गुलशन यादव, सचिव चैनसिंह यादव, प्रवक्ता राजेश यादव, वीरसिंह यादव, शिवमूरत यादव,लखन यादव, चैनसिंह यादव, इंजी. दिनेश यादव, धुरंधर यादव, कविता यादव, रेखा यादव, साधना यादव,लखन यादव, एमडी यादव, संतोष यादव, मुकेश यादव, उमेश यादव, मधुसूदन यादव ने बधाई दी है। 

यादव समाज प्रमुख कार्यसमिति कोर कमेटी का एक ही लक्ष्य, वह यह कि प्रमुख कार्यसमिति एक सामाजिक परिवार संगठन तो है साथ ही शुद्ध सात्विक, सुचिता, पवित्रता, अनुशासन, एकता, सहानुभूति, परस्पर समन्वय एवं कार्यसिद्धि के लिए मार्गदर्शक मंडल के वरिष्ठजनों द्वारा गठित ऐसा पौधा है जो सोपान की ओर निरंतर अग्रसर है, ओर इसका एक एक पारिवारिक सदस्य सफलता के पायदान के लिए मील का पत्थर साबित होगा। आपका दायित्व सदैव सुशोभित होगा, और समिति का विस्तार चारों ओर जय श्री कृष्ण के उदघोष के साथ गुंजायमान होगा। अब सामाजिक स्तर पर तेजी से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।