दबंग एवं कर्तव्यनिष्ठ रिटा. टीआई एसएम यादव बने यादव समाज कोर कमेटी के विधि प्रभारी


रिटा. टीआई एसएम यादव बने कोर कमेटी के विधि प्रभारी 
इंदौर। यादव समाज प्रमुख कार्य समिति (कोर कमेटी) के मार्गदर्शक आरडी यादव, पुरुषोत्तम यादव, डा. रमन यादव, पूर्व आईजी अशोक यादव की सहमति से अध्यक्ष गुलशन यादव ओर सचिव चैनसिंह यादव ने कमेटी का विस्तार करते हुए सेवानिवृत टीआई, समाजसेवी शिवमूरत यादव को विधि प्रभारी नियुक्त किया गया है। कार्य समिति ने अपेक्षा की है कि सामाजिक बंधुओं को जोड़कर संगठन का विस्तार करे। श्री यादव के विधि प्रभारी बनने पर प्रवक्ता राजेश यादव, अमरसिंह यादव, वीरसिंह यादव, लखन यादव, एसएम यादव, एमडी यादव ने बधाई दी है। विधि प्रभारी बनने पर श्री यादव ने कहा कि सामाजिक स्तर पर प्रशासनिक से लेकर विधि की प्रणाली के अंतर्गत जो भी मेरी सेवा के माध्यम से सहयोग होगा, उस कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। आपने कहा कि संगठनात्मक कौशल वे सभी तरीके हैं जिनसे आप अपने कार्यभार पर नियंत्रण रखते हैं, जिसमें समय-सीमा को पूरा करना, परियोजनाओं और कार्यप्रवाह की योजना बनाना और समय पर काम पर पहुँचना शामिल है। किसी भी कार्यस्थल पर संगठित होना महत्वपूर्ण है क्योंकि आप अपने समय और उपलब्ध संसाधनों का अधिक कुशलता से उपयोग करेंगे।