योगाचार्य वीरसिंह बने यादव समाज कोर कमेटी के उपाध्यक्ष

योगाचार्य वीरसिंह बने यादव समाज कोर कमेटी के उपाध्यक्ष 
इंदौर। यादव समाज प्रमुख कार्य समिति (कोर कमेटी) के मार्गदर्शक आरडी यादव, पुरुषोत्तम यादव, डा. रमन यादव, पूर्व आईजी अशोक यादव की सहमति से अध्यक्ष गुलशन यादव ओर सचिव चैनसिंह यादव ने कमेटी का विस्तार करते हुए योगाचार्य, आरोग्य भारती इंदौर महानगर के योग आयाम के संयोजक, वरिष्ठ समाजसेवी वीरसिंह यादव को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कार्य समिति ने अपेक्षा की है कि सामाजिक बंधुओं को जोड़कर संगठन का विस्तार करे। श्री यादव को उपाध्यक्ष बनने पर, डॉ.आरडी यादव, पूर्व आई.जी. अशोक यादव, निम्बू पहलवान यादव, इंजि.पुरुषोत्तम यादव, डॉ.रमण यादव, डॉ.आर.सी. यादव, डॉ.सी.एल.यादव, डॉ.चंद्रजीत यादव, डॉ.पंकज यादव, हुकमसिंह यादव, राजेश यादव (खेल प्रकोष्ठ), लखन यादव, चैनसिंह यादव, अमर यादव, रामरतन यादव,विनय यादव (आईटी सेल), कविता यादव, मंजू यादव, राकेश कुमार यादव, जितेंद्र यादव (जूडो कराटे कोच), मुकेश यादव, इंजी. दिनेश यादव, धुरंधर यादव, डीएस यादव, संगीता यादव, लखन यादव, प्रवक्ता राजेश यादव, अमरसिंह यादव, लखन यादव, एमडी यादव, संतोष यादव, मुकेश यादव, उमेश यादव, मधुसूदन यादव ने बधाई दी है। योगाचार्य वीरसिंह यादव योग का प्रचार प्रसार करने के साथ अभी तक अनेक निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर लगा चुके हैं, और संगमनगर क्षेत्र में करीब 25 योग केंद्र आपके मार्गदर्शन और सामंजस्य से संचालित किए जा रहे हैं। आपने कहा कि शरीर शुद्धि, आचरण शुद्धि, व्यवहार शुद्धि और जीवन शुद्धि का मार्ग प्रशस्त करने का सर्वोत्तम माध्यम एकमात्र योग, ध्यान, प्राणायाम है। शारीरिक दिव्यता के लिए योगाभ्यास चमत्कारिक है।