यादव समाज कोर कमेटी जल संरक्षण के लिए अभियान चलाएगा 30 को, 16 को फाग महोत्सव

यादव समाज कोर कमेटी जल संरक्षण के लिए अभियान चलाएगा 30 को, 16 को फाग महोत्सव 
-समाज का फाग महोत्सव 16 को, अभ्यास वर्ग अप्रैल माह में होगा
 इंदौर। यादव समाज कोर कमेटी प्रमुख कार्यसमिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 30 मार्च को गुड़ीपड़वा हिन्दू नववर्ष पर जाति बिरादरी के तत्वावधान में जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए मरीमाता चौराहे पर मंच लगाकर लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा और पत्रक भी बांटे जाएंगे। साथ ही कमेटी का आगामी 16 मार्च को होली फाग महोत्सव आयोजित होगा।
कमेटी के मार्गदर्शक डॉ. आर.डी. यादव ने प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए यादव समाज के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जो भी निर्णय लिए गए, वह समय सीमा में पूरे किए जाए। कमेटी के अध्यक्ष गुलशन यादव ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि जाति बिरादरी के तत्वावधान और मार्गदर्शन में यादव समाज कोर कमेटी द्वारा हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में 30 मार्च को जल संरक्षण एवं संवर्धन के अभियान के अंतर्गत मरीमाता चौराहे पर मंच लगाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा और वाहन चालकों को पत्रक बांटे जाएंगे।
प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा कि आगामी अप्रैल माह में कोर कमेटी का अभ्यास वर्ग होगा। जिसमें समाज के जागरूक एवं सक्रिय भाई-बहनों को शामिल कर एक दिनके अभ्यासवर्ग में सामाजिक दायित्व का पालन करने और समाज में अपनी भूमिका के साथ प्रगति पूर्ण कार्य के लिए वरिष्ठजनों द्वारा बौद्धिक दिया जाएगा, जिसमें डॉक्टर, इंजीनियर, योगाचार्य, प्रोफेसर, कवि साहित्यकार, उद्योगपति के अलावा वरिष्ठ समाजसेवी और श्रीकृष्ण यादव महासभा के द्वारा यादव गौरव गाथा बताई जाएगी।
बैठक को संगठन मंत्री अमर सिंह यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि संगठन में शक्ति है, और जिस तेजी से कोर कमेटी का विस्तार हो रहा है, उससे निश्चित ही हमारा ध्येय और लक्ष्य सफलता की ओर प्रगटीकरण दर्शाता है। सचिव लखन यादव ने कहा कि समाज में प्रतिभाए चारों ओर समाज का नाम रोशन कर रही है। लोक अदालत एवं मध्यस्थता के संबंध में जनजागृति के लिए निकली मैराथन में फोर्स एकेडमी के छात्र जयंत नास्कर विजेता बने, जो बधाई के पात्र हैं। उपाध्यक्ष वीरसिंह यादव ने कहा कि यादव समाज प्रमुख कार्यसमिति की प्रगति दिनोदिन बढ़ रही है। संचालन पत्रकार राजेश यादव स्वदेश ने किया। विधि प्रभारी शिवमूरत यादव ने आभार माना। इस दौरान डा. चंद्रजीत यादव, जगन्नाथ यादव (मेडिकल), गौरव यादव, अशोक यादव (ट्रांसपोर्ट), नितिन यादव, अशोक यादव

(निपानिया), उमेश यादव, विनय यादव (आईटी सेल), रामकिशोर यादव, संगीता यादव, साधना यादव, निर्मला यादव, सीमा यादव,विस एक के प्रभारी राजेश यादव, मुकेश यादव उपस्थित
थे।