इंदौर में यादव कोर कमेटी का रंगारंग फाग उत्सव एवं राधाकृष्ण नृत्य भजन संध्या भक्ति भाव के वातावरण में हुई। रसिक भाव विभोर हो गए और राधा कृष्ण के फाग महोत्सव में प्रसिद्ध भजन गायिका जया होलकर द्वारा सुमधुर भजनों पर मातृशक्तियों और बंधुओं ने खूब आनंद लिया और नृत्य किया। यादव समाज कोर कमेटी द्वारा होली महापर्व के उपलक्ष्य में प्रसिद्ध फाग गीत गायिका जया होलकर एवं टीम के द्वारा होली महापर्व के उपलक्ष्य में रंगारंग फाग गीत प्रस्तुत किए और राधाकृष्ण नृत्य ने तो और भी पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। फाग महोत्सव में अनेक नागरिक सहित गणमान्य समाजजन उपस्थित हुए।आयोजक एवं यादव समाज कोर कमेटी के अध्यक्ष गुलशन यादव, मार्गदर्शक आरडी यादव, संरक्षक नींबूलाल यादव पहलवान, वरिष्ठ समाजसेवी रमेश यादव उस्ताद, चैनसिंह यादव, अमरसिंह यादव, लखन यादव, एमडी यादव, योगगुरु वीरसिंह यादव, टीआई शिवमूरत यादव, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक के प्रभारी राजेश यादव, दिनेश यादव, मुकेश यादव, मनोज यादव,संतोष यादव, उमेश यादव, रामरतन यादव, संगीता यादव, कविता यादव, मंजू यादव, कांता यादव, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के प्रभारी चैनसिंह यादव, वरिष्ठ पत्रकार प्रवक्ता राजेश यादव (स्वदेश) सहित, संतोष यादव, ओपी यादव सहित अनेक स्वजातीय बंधुओं सहित क्षेत्रीय रहवासी, व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राधाकृष्ण नगर (यादव समाज मध्यस्थता केंद्र के पास, कुशवाह नगर सब्जी मंडी रोड़) पर रंगारंग फाग उत्सव एवं राधाकृष्ण भजन संध्या में शामिल होकर गीत भजन संध्या में शामिल हुए।आयोजक यादव समाज कोर कमेटी एवं कुशवाह नगर व्यापारी संघ द्वारा उक्त आयोजन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
इंदौर में यादव कोर कमेटी का रंगारंग फाग उत्सव एवं राधाकृष्ण नृत्य भजन संध्या